विस्तार

आय से अधिक संपत्ति के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को बड़ी राहत मिली है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान माना कि याचिका चलने योग्य नहीं है। 

दरअसल, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व सीएम रमन सिंह की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि पूर्व सीएम ने साल 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति छिपाते हुए शपथ पत्र में गलत जानकारी दी थी। 

याचिकाकर्ता ने न्यायालय से मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी। इसके पहले भी याचिकाकर्ता ने EOW और ACB में कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी को पक्षकार बनाने की मांग की थी। जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए इस याचिका को चलने योग्य नहीं मानते हुए खारिज कर दिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *