इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग के अधीन संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। होटल प्रबंधन के विषयों पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम एवं एकमात्र इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के केटरिंग टेक्नालॉजी और एप्लाई न्यूट्रीशन में एडमिशन ले सकते हैं।
डिप्लोमा कोर्स भी हैं शामिल
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर नेशनल कॉउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी, नोएडा उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त होटल प्रबंध संस्थान है। इसमें होटल प्रबंधन के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ ही 4 वर्ष पाठ्यक्रम के विकल्प के साथ स्नातक कोर्स भी शामिल है। इंस्टीट्यूट में होटल प्रबंधन के स्नातक पाठ्यक्रम के साथ ही 1 वर्ष से 6 माह के डिप्लोमा कोर्स भी शामिल हैं। प्रवेश के लिए किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता नहीं है ।
यहां से लें पाठ्यक्रमों की जानकारी
इंस्टीट्यूट के इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए दूरभाष नंबर 0771-2972411, 2990302 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही इस्टीट्यूट की वेबसाइट www.ihmraipur.com का अवलोकन किया जा सकता है ।