ट्रांसफार्मर फैक्टरी में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोरबा के रिसदी आवासीय इलाके में नियम विरुद्ध संचालित हो रही एक ट्रांसफॉमर फैक्टरी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पार्षद ने सवाल उठाया कि आवासी क्षेत्र में इस तरह का खतरनाक काम आखिर कैसे हो रहा है।
पार्षद अजय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह खुद मौके पर पहुंचा उसके बाद बस्ती वासियों की मदद से आग पर काबू पाने प्रयास किया गया इस फैक्टरी को हटाने इससे पहले भी कलेक्टर को आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अब तक इसे हटा नहीं गया है।
गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर शुरू हो गई है। सभी प्रकार के जतन करने पर भी आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्थाई समाधान नहीं खोजें जा सके हैं।