बालोद में दो साल बाद फिर से महिला कमांडो की वापसी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बालोद में एक बार फिर महिला कमांडों की दस्तक होने वाली है। गांव की गलियों में गुलाबी साड़ी पहने इन कमांडों के हाथों में जहां चूड़ियों की खनक सुनाई देगी, वहीं डंडे की धमक भी गूंजेगी। सिटी कोतवाली परिसर में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में महिला कमांडों की बैठक हुई। कोविड के बाद यह कमांडो एक बार फिर दो साल बाद मिशन पूर्ण शक्ति के तहत वापसी कर रही हैं। पुलिस ने इन महिला कमांडों के सामाजिक विकास के साथ ही आर्थिक सहयोग का भी आश्वासन दिया है।