पेंड्रा जिला जनसंपर्क कार्यालय ने छायाचित्र प्रदर्शनी से गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां।
– फोटो : संवाद

विस्तार

पेंड्रा जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें लोगों को विकास की झलक देखने को मिली। प्रदर्शनी स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों को शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न प्रकार की पुस्तकों एवं पंपलेट वितरित किए गए। 

नगर पंचायत पेंड्रा में मरवाही मुख्यमार्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के पास में आयोजित प्रदर्शनी में लोगों की काफी भीड़ रही। प्रर्दशनी में लोगों को एक ओर जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी मिली।

वहीं, दूसरी ओर योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित न्याय के 4 साल, खुशहाली का नया दौर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका, हमर माटी-हमर कलेवा-हमर तिहार, भेंटमुलाकात, महतारी कैलेंडर एवं शीट कैलेंडर सहित विभिन्न तरह की पुस्तिकाएं और पम्पलेट वितरित किए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *