मामले में जानकारी देते पीड़ित और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

गौरेला थाना के सारबहरा में पुलिसकर्मी और उसके रिश्तेदार की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि गौरेला के एक सटोरिये ने अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर एक पुलिसकर्मी की लाठी और रॉड से पिटाई कर दी जिससे पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल हो गया। बीती शाम का मामला होने के बावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। वहीं, पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। तो पुलिस अधिकारी मामले में जांच के बाद विधिवत कार्रवाई किये जाने की बात कह रहे है।

 

मामला पेंड्रा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी जयप्रकाश पन्द्राम से जुड़ा हुआ है। कल देर शाम लाठी और रॉड से उसके घर से कुछ ही दूरी पर जमकर पिटाई हो गई। पिटाई के समय पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदार हेमंत पोर्त के साथ था आरोपियों ने उसे भी जमकर पीटा है। पीड़ित पुलिसकर्मी के अनुसार गौरेला के सारबहरा इलाके में रहने वाला रवि जायसवाल सटोरिया अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने 112 में भी घटना की जानकारी दी थी।

 

जिसके बाद तकलीफ बढ़ने पर वह जिला अस्पताल पहुचा और जांच करवाई। जहां पर जानकारी के अनुसार उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर बताया गया है। मामले में अब तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने कहा कि डाक्टरी मुलाहिजा एवं जांच के बाद पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *