बलरामपुर में रिहायशी इलाके के पास पहुंचा बाघ।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बाघ रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। बाघ को देखते ही सोमवार को लोगों ने देखा तो उसे दौड़ा लिया। इसके बाद बाघ सड़क किनारे पहुंच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग के साथ ही पुलिस फोर्स भी मौके पर है। सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि करीब पांच घंटे से बाघ वहां डेरा डाले हुए हैं। क्षेत्र में बाघ ने तीन मवेशियों का शिकार किया है। मामला रामानुजगंज परिक्षेत्र का है। यहां करीब पांच दिन से बाघ विचरण कर रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, बाघ बुधवार को रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में घुसा था। इसके बाद से ही इलाके में मौजूद है। अब तक बाघ ने एक बैल, एक बछिया और एक पालतू सुअर को मार डाला है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को बाघ सेंदुर नदी के कजरी टोला में देखा गया था। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे सेंदुर गांव के पास रिहायशी इलाके के करीब पहुंच गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए और शोर मचाते हुए लाठी-डंडे लेकर बाघ को दौड़ा लिया। इसके बाद वह सड़क किनारे तक पहुंच गया। 

इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो एसडीओपी एमकेसूर्यवंशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया गया। इसके बाद कलेक्टर विजय दयाराम के और एसपी मोहित गर्ग भी पहुंच गए। वहीं डीएफओ विवेकानंद झा वन अमले के साथ सुबह से ही मौके पर डटे हुए हैं। वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को बाघ के नजदीक और जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। बाघ के सेंदुर गांव के बाहर सड़क किनारे होने के कारण बाबा बच्छराज कुंवर मार्ग में आवागमन रोक दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *