पुलिस हेड कांस्टेबल फन्नी राम वेट्टी (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार देर रात एक पुलिस हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी। कांस्टेबल का शव घर में खून से लथपथ मिला है। उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पुलिस कांस्टेबल अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें…Rajnandgaon Naxalite Attack: नक्सली हमले में दो जवान शहीद, जवानों पर की फायरिंग, बाइक में भी लगाई आग 

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के गीदम निवासी पुलिस हेड कांस्टेबल फन्नी राम वट्टी (35) अपने चचेरे भाई बीजापुर के बेचलर गांव में रहने वाले मुन्ना राम वेट्टी की शादी में परिवार सहित शामिल होने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 12 बजे चार नक्सली घर में जबरदस्ती घुस आए। उस समय सब लोग सो रहे थे। तभी नक्सलियों ने कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें…Rajnandgaon: नक्सलियों ने जवान के पिता को मारी गोली, फिर धारदार हथियार से ली जान; अभी तक नहीं पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि फन्नी राम ने बचाव करते हुए नक्सलियों को धक्का दिया और वहां से बाहर निकलकर भागा। इस पर नक्सलियों ने उसे दौड़ाकर घेर लिया और चाकू व कुल्हाड़ी से वारकर उसकी जान ले ली। इसके बाद वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पर पुलिस पहुंची, लेकिन हमलावरों का पता नहीं लग सका। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: माओवादियों ने छुट्टी पर आए जवान की धारदार हथियार से की हत्या, शव के पास छोड़ गए पर्ची

बताया जा रहा है कि फन्नी राम की हाल ही में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के लिए पदोन्नति हुई थी। बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया की घटनास्थल से किसी तरह का नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आशंका है कि नक्सलियों की आड़ में किसी और ने वारदात को अंजाम दिया हो। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *