मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को बालोद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल राजधानी के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से बालोद जिले के ग्राम सोरर के लिए रवाना हुए। सीएम बघेल ग्राम सोरर में दोपहर माता बहादुर कलारीन मंदिर एवं छदानछाडु देव मंदिर के दर्शन करके डड़सेना कलार समाज के सरहरगढ़ महोत्सव में शिरकत करेंगे।
ये कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
दोपहर 1.45 बजे तहसील अर्जुन्दा के ग्राम परसतराई पहुंचेंगे। यहां दोपहर 2.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद दोपहर 3.10 बजे दिल्लवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के 53वें वार्षिक की बैठक कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित रहेंगे। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम अर्जुनी पहुंच कर स्व. कन्हैया लाल वर्मा स्मृति हाई स्कूल प्रांगण में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज के 77वें महासभा में शामिल होकर कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे ग्राम अर्जुनी से हेलीकॉप्टर से दोबारा रायपुर आएंगे ।