सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ में डीआरजी के तीन अधिकारी शहीद हो गए। इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि तीन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सीएम ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने शहीद जवानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ में एएसआई रामु राम नाग, सहायक आरक्षक कुंजाम जोगा और सैनिक वैंजम भीमा शहीद हुए हैं।