ट्रेलर की टक्कर से पलटी बस।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार को एक ट्रेलर की टक्कर से यात्रियों से भरी बस पलट गई। इसके चलते कई यात्री घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पेट्रोलिंग वाहन में सिम्स में भर्ती कराया है। हादसे के बाद बस और ट्रेलर दोनों के चालक भाग निकले। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, अंशमान ब्रदर्स ट्रेवेल्स की बस शनिवार को बिलासपुर से खोंगसरा की ओर जा रही थी। अभी बस लोखंडी-तुर्काडीह ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी कि दोपहर करीब 12.45 बजे सामने से आ रहे कोयले से लोड ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर थी कि बस पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख किसी ने डायल-112 को सूचना दी। 

इसके बाद डायल-112 की टीम के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग वाहन भी पहुंच गया। उन्होंने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाकर फंसे वाहनों को वहां से निकाला। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि सामने आए ट्रेलर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस में करीब 15 से 20 यात्री सवार थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *