सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल आज यानी 9 मार्च को फागुन मड़ई:के समापन कार्यक्रम में शामिल होने दंतेवाड़ा पहुंचे। इस दौरान कारली हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने सीएम का गर्मजेोशी के साथ स्वागत किया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी भी पहुंचे।

हेलीपैड पर बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक देवती महेंद्र कर्मा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी. कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

सीएम ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की

सीएम ने अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मां दंतेश्वरी का दर्शन और पूजा अर्चना की। प्रदेश की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की।

उन्होंने इस अवसर पर मंदिर के सेवादारों से भी मुलाकात की। फागुन मड़ई में ओडिशा, तेलंगाना और दंतेवाड़ा क्षेत्र के लगभग 851 देवी-देवताओं के बिदाई समारोह में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने मंदिर समिति की ओर से पुजारियों को सामग्री भेंट की। 

सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं

  •  गीदम में बनने वाला मेडिकल कॉलेज मां दंतेश्वरी के नाम पर होगा
  • शंकनी डंकनी नदी में रिवर फ्रंट का निर्माण होगा
  • गीदम को नए राजस्व अनुभाग का दर्जा देने की घोषणा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *