नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जगदलपुर/ नारायणपुर पुलिस ने मेला मंडई में नकली नोट खपाने वाले दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 24 हजार रूपये से अधिक के नकली नोट भी बरामद किये है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि नारायणपुर जिले में स्थानीय मेला में नकली नोट की खपत करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।
एक दिन पूर्व मावली माता मेला के मिनी डिज्नी लैंड मीना बाजार के टिकट काउण्टर में एक व्यक्ति के द्वारा 500 रूपये के नकली नोट देकर टिकट खरीदने की घटना घटित हुई थी। घटना पर मीना बाजार के मैनेजर विक्रम यादव की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में संबंधित आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं एसडीओपी नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नारायणपुर तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु बखरूपारा की ओर रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा प्रार्थी के बताये हुलिया एवं पहनावा के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम पारेश्वर बघेल निवासी छोटेडोंगर का होना बताया। पूछताछ करने पर अपने पास नकली नोट होना बताया। आरोपी के कब्जे से 100, 200 एवं 500 रूपये के जैसे दिखने वाले कुल 2400 रूपये के नकली नोट बरामद किये गये।
मामले के अन्य आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम विशाल मण्डावी निवासी बैजनपुरी का होना बताया। इसके पास से 21,600 रूपये नकली नोट बरामद किये गये। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।