पाली महोत्सव में प्रस्तुति देते गायक नितिन दुबे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे पाली महोत्सव के समापन पर अपनी प्रस्तुति से वहां पर मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीते दिनों पाली महोत्सव की अंतिम शाम को छत्तीसगढ़ के सिंगिंग सुपरस्टार नितिन दुबे की प्रस्तुति ने देर शाम तक लोगों को बांधे रखा। उनके हर गीत दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। अपने चहेते गायक को देखने और सुनने के लिए पाली महोत्सव में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। 

नितिन दुबे ने महोत्सव में अपनी प्रस्तुति की शुरुआत भजन से की, “बड़ी दूर से आया मैं दर पे तेरे” भजन से नितिन दुबे ने एक भक्तिमय माहौल बनाते हुए समा बांधा,उसके बाद नितिन दुबे ने अपने ब्लॉकबस्टर गीत “रायगढ़ वाला राजा” गीत की प्रस्तुति दी। जैसे ही उन्होंने “कोरबा के काजल” लाइन गाया, दर्शक की तालियां गूंज उठी और रायगढ़ वाला राजा गीत पर दर्शक नाचने लगे। इसके बाद नितिन दुबे ने अपना बेहतरीन गीत “चँदा रे…” गीत प्रस्तुत किया, दिल को छू लेने वाले उनके इस गीत से पाली महोत्सव की अंतिम शाम सुरीली हो गई और दर्शकों और श्रोताओं ने अपने पसंदीदा कलाकार के प्रस्तुति का खूब आनंद लिया।

स्मृति चिन्ह से किया सम्मान

दर्शक दीर्घा में बैठे विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, कलेक्टर संजीव झा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण भी नितिन दुबे के छत्तीसगढ़ी गीतों का खूब आनंद लिए, विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने दुबे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

छत्तीसगढ़ रत्न और बेस्ट प्ले बैक सिंगर अवॉर्ड से सम्मानित 

नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ का मान कला के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन ने “छत्तीसगढ़ रत्न” से सम्मानित किया है। उन्हें फिल्म मिस्टर मजनू के गीत “का तैं रूप निखारे चंदैनी” के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवार्ड भी दिया गया। एक ही दिन 2 बड़े अवार्ड से सम्मानित होने के बाद नितिन दुबे कोरबा में पहली बार पाली महोत्सव में अपनी लाइव प्रस्तुति देने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का झूमने पर मजबूर कर दिया।

यूट्यूब चैनल पर भी बनाया नया रिकॉर्ड 

बता दें कि इस शानदार गायक के यूट्यूब चैनल ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। वो यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले छत्तीसगढ़ी गायक बन चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल नितिन दुबे ऑफिशियल पर 300 मिलियन व्यूवरशिप हैं। उनके छत्तीसगढ़ी गीत सिर्फ उनके चैनल से ही 30 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। यूट्यूब जियोग्राफिकल एनालिटिक्स के अनुसार उनके छत्तीसगढ़ी गीत यूनाइटेड स्टेट्स, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे 18 से ज्यादा देशों में देखे जा रहे 

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले छत्तीसगढ़ी गायक

वे यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले छत्तीसगढ़ी गायक हैं।  दुबे अब तक 2500 से अधिक मंचीय प्रस्तुति दे चुके हैं। पिछले तीन दशक से बाल कलाकार के रूप से लेकर अब तक नितिन अलग-अलग राज्यों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का मान बढाने के लिए उन्हें “छत्तीसगढ़ रत्न” से सम्मानित किया गया है। पिछले वर्ष नितिन दुबे को IPA की ओर से “छत्तीसगढ़ मेलोडी किंग” का अवार्ड भी मिला था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके मूरीद हैं। सीएम की ओर से उन्हें प्रेषित सम्मान पत्र भी मिल चुका है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *