रसोई गैस के बढ़े दामों के विरोध में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन।
– फोटो : संवाद

विस्तार

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बीवी श्रीनिवास और छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा, सह प्रभारी इक़बाल गरेवाल, प्रियंका, प्रदेश उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी, लोकसभा प्रभारी तुकाराम चंद्रवंशी, जिला प्रभारी मनोज अवलम के मार्गदर्शन मे देश मे बढ़ती महगाईं एवं रसोई गैसों पर दामों की वृद्धि को लेकर बस्तर जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) ने प्रदर्शन किया। जिला महासचिव अभिषेक डेविड के नेतृत्व मे केशलूर चौक पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी का मंहगाई स्वरूप प्रदर्शन भी किया।

उन्होंने कहा कि 2014 मे सत्ता मे आने से पूर्व यही भाजपा के नेता सदन से लेकर सड़क तक उतर कर महगाईं का विरोध करते थे। तब रसोई गैसों की कीमत 410 रुपये  पेट्रोल की कीमत 70 रुपये लीटर हुआ करती थी। तब ये नेताओ को ज्यादा लगता था, और आज रसोई 1100 रुपये के पार है। पेट्रोल डीजल 100 रुपये से ज्यादा महंगे बिक रहे हैं। लेकिन इन नेताओं के कान पर जूं तक नही रेंग रही है।

घरेलू रसोई गैस पर 50 रुपये एवं कमर्शियल गैस पर 350 रुपये की बढ़ोतरी कर आम नागरिकों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करता है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष भवर मौर्य, उपाध्यक्ष कमल कर्मा, ब्लाक अध्यक्ष संतोष कश्यप, सोशल मीडिया समन्वयक विजय नाग, नरपति, नकुल मौर्य, संतोष कश्यप, तिरथुम सरपंच राजेंद्र, सुनील, पीटर, जगदीश, राहुल, सागर, किशन, पहुल प्रित, सलिम, राजू नाग उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *