पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते युवा कांग्रेसी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
लगातार हो रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए युवा कांग्रेस बालोद ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। यातायत दशा सुधारने और कार्रवाई नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी भी दी। बता दें कि बीते रात हुई दुर्घटना के बाद युवा कांग्रेस ने कहा कि आयरन ओर की गाड़ियां बेतरतीब ढंग से गुजरती है और ओवरलोड वाहनों के कारण भी दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। जिसे देखते हुए जिले में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने और यातायात नियंत्रित करने की जरूरत है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल ने यातायात व्यवस्था सुधारने पर बात रखी और कहा की जो दुखद घटना घटित हुई उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। तेज रफ्तार गाड़ियों में नियंत्रण, बसों के सामान्य रफ्तार से चलने और नाबालिकों के गाड़ियों चलाने पर कार्रवाई की जाए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि बीती रात हुई दुर्घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी और निरंतर यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर 15 से 20 हजार तक का जुर्माना और बालोद जिले से प्रवेश करने वाले, आवगमन करने वाली बड़ी गाड़ियों में हैवी लाइसेंस की चेकिंग, स्पीड गवर्नर लगाने की संबंधित अधिकारी को तुरंत निर्देश दिए गए। इसदौरान संदीप साहु, दीपक चोपड़ा, दिनेश्वर साहु, देवेंद्र कुमार साहू, लक्की सिन्हा, नावेद खान, दानिशखान, फैज अली, सेख गुलाम, जय निर्मलकर, राजा पिल्ले, अरशद अली, सावेश मनोज मंडावी, सन्नी नेताम, मोहनीश पारकर, नूतन साहु, वेदव्यास यादव आदि रहे।