आयरन ओर से भरी ट्रक से  कार टकराकर रेलिंग से जा भिड़ी।
– फोटो : संवाद

विस्तार

बालोद जिले से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आयरन ओर से भरी ट्रक से कार टकराने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना डोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला की बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखचे उड़ गए। बताया जा रहा है कि शव भी क्षत विक्षत हो गए।

 

आयरन ओर से टकराई कार 

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीजी 1705 आयरन ओर भरकर भानुप्रतापपुर की ओर से बालोद की ओर जा रही थी। वहीं इसी दरमियान एक बाइक एवं एक कार सामने की दिशा से जा रहे थे। जहां कार की आयरन ओर से भरी ट्रक से टक्कर हो गई। इस दौरान कार सहित बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे 5 लोगों के मौत की बात सामने आ रही है।

 

एक 13 साल की लड़की भी 

ट्रक, कार और बाइक में भिड़ंत से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों एवं घायलों को डौंडी अस्पताल लाया गया मरने वालों की संख्या लगभग 5 है जिसमे एक 13 साल की लड़की भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सड़क में हादसे के बाद रेलिंग से कार जा टकराई जहां पर हादसा और गंभीर हो गया।

मामले में दल्ली राजहरा थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे। जिसमें से परमेश्वर देवांगन घायल है। परमेश्वर देवांगन का नारायणपुर में घर बन रहा है।  जिसका कार सवार बनाने का ठेका लिए हुए हैं। हादसे में परमेश्वर देवांगन की 13 साल की बेटी जान्हवी देवांगन, लिखन देवांगन, भूपेंद्र वैष्णव, हेमचंद देशमुख की मृत्यु हुई है। वहीं, जो पोस्ट मास्टर बाइक सवार था उसका नाम नकुल साहू बताया जा रहा है वहीं एक परमेश्वर देवांगन घायल बताया जा रहा है।

 

पहुंच रहे परिजन

आपको बता दें कि मामले में पुलिस प्रशासन एक्टिव है कई थाना प्रभारी वहां पर पहुंचे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें बुलाने की कोशिश की जा रही है कुछ लोगों के परिजनों का नाम पता चल पाया है और कुछ लोगों की जानकारी अभी भी एकत्र की जा रही है। क्योंकि नारायणपुर में परमेश्वर का घर बन रहा है और लोग ठेका लिए हुए हैं इसलिए वाहन में घर निर्माण की औजार भी रखे हुए थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *