रेलवे जीएम ने यात्रियों और कर्मचारियों से की बातचीत।
– फोटो : संवाद

विस्तार

भारतीय रेल के बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार शनिवार को बालोद स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे के यात्रियों से चर्चा की और विभिन्न संगठनों से मुलाकात की। इसके साथ उन्होंने बताया कि यह विजिट इसलिए है ताकि, सुविधाओं को बेहतर किया जा सके, ऐसा क्या बेहतर करें कि जिससे रेलवे के साथ-साथ आम जनमानस का भी विकास हो। रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि एनएमडीसी जो कि बस्तर और रावघाट तक लाइन बिछा रहा है वह आसान नहीं है।

बढ़ेगी लाइन और ट्रेन

चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जब ट्रेन बढ़ाने और लाइन बढ़ाने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर ट्रेन का विस्तार होगा स्वाभाविक है क्योंकि राव घाट परियोजना के साथ-साथ रावघाट से बस्तर तक एनएमडीसी और रेलवे मिलकर कई प्रोजेक्ट तैयार किया है। जो कि जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। क्योंकि वह वनांचल क्षेत्र है इसलिए काफी दिक्कतें हो रही है। एनएमडीसी द्वारा जब लाइन विस्तार किया जाएगा तो ट्रेन का संचालन अपने आप बढ़ जाएगा।

अप्रैल-मई तक पहुंच जाएगी तारोकी तक

रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि रावघाट परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। रायपुर से लेकर केवटी तक रेलवे का संचालन तो शुरू हो चुका है। अब अप्रैल-मई माह तक जल्द ही तारोकी तक लाइन पहुंचेगी। इसदौरान वह रेलवे कर्मचारियों के परिवारों से भी मिले।

एनएमडीसी लगाएगा पैसा तब होगा विस्तार

बस्तर से सीधे बालोद, दुर्ग भिलाई, रायपुर को जोड़ने की परियोजना पर उन्होंने कहा कि एनएमडीसी जैसे-जैसे पैसा लगाता जाएगा वैसे ही लाइन विस्तार होती जाएगी। आपको बता दें कि एनएमडीसी को कच्चा माल एवं पक्का माल सप्लाई के लिए एक परफेक्ट ट्रेन रूट की आवश्यकता है। बस्तर तक माल वाहको के लिए केवल ट्रक इत्यादि पर निर्भर रहना पड़ता है। क्योंकि रेल विस्तार से एनएमडीसी को काफी मुनाफा होगा इसलिए एनएमडीसी इस परियोजना में शामिल है।

ऑनलाइन टिकटिंग पर फोकस

छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों में टिकट काउंटर समय पर न खुलने के सवाल पर रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि आखिर टिकट काउंटर में जाने की आवश्यकता क्यों है हमने हर चीजों को ऑनलाइन कर दिया है। मोबाइल में अपना टिकट बुक करें और ट्रेन में जाकर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि हम ऑनलाइन टिकटिंग को लेकर काफी सजग हैं। प्रत्येक स्टेशनों में अब ऑनलाइन टिकट बुक करने की योजना और तरीकों से संबंधित बैनर पोस्टर भी लगाए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *