होली पर निकाली गई शोभायात्रा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भक्तों ने भगवान राधा और कृष्ण के साथ जमकर होली खेली। श्री सत्यनारायण मंदिर से भव्य रथ पर सवार होकर राधा कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भजनों पर बड़ी संख्या में भक्त तो झूमते रहे।  इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़े। राधा कृष्ण के साथ भक्तों ने होली खेल सुख समृद्धि की कामना की। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति पिछले लगभग 33 वर्षों से रंगोत्सव का पर्व बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाता है 

श्री सत्यनारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित भगवान राधा- कृष्ण के साथ रंगोत्सव का पर्व मनाने के लिए भक्त उन्हें भव्य रथ पर सवार करारक भजन सत्संग करते हुए नगर भ्रमण कराते हैं। शहर के कामठी लाइन स्थित मंदिर से शोभायात्रा विभिन्न चौक चौराहों से होकर निकलती है। उसके स्वागत करते हुए विधि विधान से राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तगण गीतों पर झूमते हुए नजर आए और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *