भिलाई भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेताओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। हालत अब गाली-गलौज तक पहुंच गई है। नेता एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। ऐसा ही ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गालियां दी जा रही हैं। इसके बाद सोशल मीडिया प्रभारी जीवन गुप्ता ने भिलाई भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के खिलाफ छावनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं अमित मिश्रा ने भी अपनी जान को खतरा बताया है।
पुलिस के मुताबिक जीवन गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने उसे सुभाष चौक स्थित अपने निवास में बुलाया था। इसके बाद उसने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। जिससे लेकर प्रार्थी की शिकायत पर देर रात 294,506 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शिकायत देने के बाद भी एफआईआर नहीं हो रही थी। इस पर काफी हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल पूरा मामला जिला भाजयुमो अध्यक्ष के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गाली देने का कथित आडियो प्रसारित होने के बाद सामने आया है। भाजयुमो के सोशल मीडिया प्रभारी ने ही छावनी थाने में शिकायत की है। इसमें उन्होंने गाली गलौज करने और धमकाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने भी पुलिस को लिखित शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि जीवन गुप्ता धमकी देने के साथ ही गाली गलौज कर रहे हैं। अमित मिश्रा ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताया है।