भोरमदेव मंदिर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातत्विक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था के केंद्र भोरमदेव मंदिर में होने वाले महोत्सव की तैयारियां जोरो पर हैं। महोत्सव का आयोजन इस बार 19 और 20 मार्च को होगा। इस दो दिवसीय महोत्सव के मंच पर छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति के साथ बॉलीवुड के उभरते सिंगरों का भी जादू चलेगा। इस बार सारेगामापा की विजेता इशिता विश्वकर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को भोरमदेव महोत्सव 2023 की तैयारियों का जायजा लिया। 

भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन 19 मार्च को बैगा नृत्य मोहतु बैगा व उनके साथी, ग्राम बारपानी बोड़ला, जिले के स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, रजउ साहू, जरहा नवागांव बोड़ला, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, पूर्णश्री राउत, रायपुर ओडिसी नृत्य,  ऋतु वर्मा, भिलाई, पंडवानी, जाकिर हुसैन, कोरबा, सुगम संगीत बॉलीवुड फेम और सुनील तिवारी, रायपुर, छत्तीसगढ़ी लोक गीत मुख्य आकर्षक के केंद्र होंगे। सुबह पूजन के बाद शाम को महोत्सव का आगाज हो जाएगा। कार्यक्रम देर रात तक चलेंगे। 

वहीं दूसरे दिन 20 मार्च को समापन आयोजन में जिले के स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, डॉ. नीता राजेन्द्र सिंह, खैरागढ़ कत्थक नृत्य,  गुरूदास मानिकपुरी, बोड़ला छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, सुश्री अंशिका चौहान, भाटापारा सुगम संगीत, पंडित गोलू दिवाना, दुल्लापुर कवर्धा लोक संगीत, इशिता विश्वकर्मा एवं ग्रुप, मुम्बई सारेगामापा विजेता, बॉलीवुड फेम सिंगर कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा अल्का चंद्राकर, रायपुर छत्तीसगढ़ी लोकगीत की महफिल से महोत्सव का मंच सजेगा। 

मंदिर में रूद्राभिषेक होगा 

भोरमदेव महोत्सव के दो दिनों तक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन दो दिनो में मंदिर में शिव की विशेष श्रृंगार, भस्म आरती और रूद्राभिषेक होगा। प्राचीन सरोवर में दीप दान भी होंगे। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम कवर्धा  पीसी कोरी, बोड़ला संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *