सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के सिवनी गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पति-पत्नी दोनों ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले में मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि घटना के वक्त पति-पत्नी घर में थे। दोनों की 5-6 साल पहले शादी हुई थी। दोनों ने बीती देर रात खुदकुशी कर ली। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।