कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें  राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रेस ब्रीफिंग में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीते दिनों दिल्ली में एयरपोर्ट पर अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि हमें कोई डरा नहीं सकता। हमने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है। जब हमें अंग्रजों से नहीं डरे, तो इनसे (बीजेपी) क्या डरेंगे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अमेरिका के आगे झुक जा रही है। इस वजह से क्योंकि वह विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, लेकिन तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी कभी नहीं झुकी। गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुलेआम घूमते हैं, उन पर कई आरोप हैं पर उन्हें हवाई जहाज से नहीं उतरा जाता है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी भी रात 8 बजे आकर कहते हैं कि आज रात से …. ।  

पीएम पर जोरदार हमला 

पीएम पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आज बिना लड़े, एक कमजोर प्रधानमंत्री, एक कमजोर केंद्र सरकार और एक बहादुर सेना के होने के बावजूद हम अपनी सीमाओं की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं, 19 जून 2020 का वो काला दिन को हम कभी नहीं भूल सकते। जब भारत के पीएम मे चीन को क्लीनचिट दी कि भारत में कोई नहीं घुसा। इसे ढकने के लिए जयशंकर जी कोई भी बयान दे देते हैं, लेकिन उससे कुछ होने नहीं वाला। जयशंकर की यह टिप्पणी खेदजनक है कि ‘चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है, हम उनसे लड़ नहीं सकते।’

छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ 

उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का मॉडल पूरे  देश के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां की कई योजनाओं की केंद्र सरकार ने खुद तारीफ की है। पीएम मोदी ने खुद यहां की कई योजनाओ की तारीफ की है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *