बीजपी का हल्लाबोल रायपुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ बीजेपी राज्य में कांग्रेस सरकार को लगातार घेरने में लगी हुई है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हर स्तर पर भूपेश सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रही है। बीजेपी के मोर आवास, मोर अधिकार के तहत आज 22 फरवरी को भाजपा 11 स्थानों पर राज्य सरकार को घेरेगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत दोपहर दो बजे पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर में शंकर नगर स्थित रविंद्र चौबे के निवास का घेराव किया जाएगा।
बीजेपी का आरोप है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उनके मंत्रियों के बार-बार आग्रह के बावजूद जनता से दुराग्रह के कारण छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और उनके विधायक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दे रहे हैं। इन विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 41 विधानसभा क्षेत्रो में सरकार का घेराव कर चुकी है। अगर इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर में सरकार को घेरेगी।