परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार देर शाम घर में घुसकर बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनसे गहने और रुपये मांगे। मना करने पर चाकू से वार कर दिया। इसके चलते उनकी पत्नी के हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। शोर सुनकर उनकी 15 साल की नातिन पहुंची तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू के बट से वार किया। चीख-पुकार सुनकर बदमाश वहां से भाग निकले। घायल अफसर और उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर निवासी राधेश्याम चौकसे बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर हैं। वह अपनी पत्नी सीता चौकसे और 15 साल की नातिन विदुषी के साथ रहते हैं। बुधवार देर शाम करीब 8 बजे उनके घर में दो नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर घुस गए। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को चाकू दिखाते हुए गहने और रुपये मांगे। उन्होंने इनकार किया तो बदमाशों ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। दोनों बुजुर्ग घायल होकर वहीं गिर पड़े। चाकू से वार के चलते सीता चौकसे के हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। शोर सुनकर उनकी नातिन पहुंची तो बदमाशों ने उस पर भी वार किया। 

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बदमाश वहां से भाग निकले। इसके बाद पड़ोसी पहुंचे और उन्होंने घायल दंपति को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। फिर उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को दिक्कत हो रही है। फिलहाल दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है। इस संबंध में नातिन से भी पूछताछ की गई। हालांकि बदमाशों के लूट के लिए आने को लेकर पुलिस को संदेह है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *