यातायात पुलिस ने कार सवार को दौड़ाकर पकड़ा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पेंड्रा की सड़कों पर शराब के नशे में एक शिक्षक को लापरवाही से कार चलाना भारी पड़ गया। लोगों की शिकायत पर यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने शिक्षक को रोकर काफी बहस के बाद यातायात थाने ले आई। डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। नशे में धुत्त शिक्षक आपत्तीजनक शब्द भी बोलता रहा। मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र का है। कार चालक शिक्षक गाड़ी संख्या सीजी10एएम6762 को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में दौड़ाता दिखा। तेज कार कई बार लोगों से भिड़ती बची। जिसके बाद वहां से गुजर रही यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने कार का पीछा किया और कार को विद्यानगर इलाके में रोक लिया। इसदौरान पकड़ा गया शिक्षक शराब के नशे में धुत्त था। जिसकी पुलिस कर्मियों से जमकर बहस भी हुई अंत में यातायात पुलिस ने शराबी शिक्षक को घसीटकर पुलिस वाहन में डाला और यातायात थाने ले गए।
कार चालक की पहचान पेंड्रा ब्लॉक के गिरारी गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ अनुज कुमार अग्नहोत्री के रूप में हुई। अनुज कुमार अग्निहोत्री का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है। वहीं यातायात पुलिस मामले में दोषी कार चालक शिक्षक की कार को जब्त करते हुए लापरवाही पूर्वक कार को भीड़भाड़ इलाके में चलाने और लोगो की जान जोखिम में डालने का मामला बनाए जाने की बात कही है।
इस दौरान शिक्षक की मीडिया कर्मियों से भी तू-तू मैं-मैं हुई। शिक्षक ने इतनी शराब पी हुई थी कि गाड़ी से उतर भी नहीं पा रहा था मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मी ने जब शिक्षक से सवाल किया तो शिक्षक मीडियाकर्मी पर ही भड़क गया और कहने लगा कि नेतागिरी बंद करो उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भड़कते हुए कहने लगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहो कि दारू बेचना बंद करें 4 साल हो गया प्रोपेगेंडा करते हुए ना कोई कर्मचारी शराब पिएगा ना कोई शिक्षक, मुलाहिजा के लिए बोलने पर शिक्षक ने खुद ही स्वीकार किया कि हां मैं नशे में हूं।
मुलाहिजा और डॉक्टर क्या बताएंगे मैं खुद बता रहा हूं… जिसके बाद पुलिस से भी शिक्षक बहस करने लगा कुछ ही देर में ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन बुलाकर शिक्षक को गाड़ी से उतारा और पकड़ कर ले गए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा ने कहा कि यदि कार्यालय समय पर कोई शिक्षक शराब के नशे में इस तरह की हरकत करता है तो उस पर निश्चय ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।