सरकारी राशन दुकान का निरीक्षण करते एसडीएम।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सरकारी राशन की दुकान में फर्जीवाड़ा सामने आया है। सरकार के तय 17 रुपये के रेट की जगह दुकान संचालक 20 रुपये में शक्कर ग्रामीणों को बेच रहा था। जांच के दौरान पकड़े जाने पर एसडीएम ने दुकान को सीलकर सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। खास बात यह है कि दुकान के संचालन की जिम्मेदारी महिला समूह का मिली थी, लेकिन उसका संचालन पुरुष दुकानदार कर रहा था। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

जानकारी अनुसार, बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने गुरुवार को ग्राम ढारा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान बंद थी। इस पर उन्होंने कॉल कर विक्रेता सनत साहू से संपर्क किया और दुकान खुलवाई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार के स्टॉक पंजी का संधारण नहीं किया जाना पाया गया। संचालक ने राशन 0के आवक जावक का कोई हिसाब नहीं रखा था। शक्कर की कीमत शासन द्वारा निर्धारित दर 17 रुपये किलो है, जिसे 20 की दर से बेचा जा रहा था। 

दुकान का संचालन पुरुष कर रहा था

राशन दुकान का संचालनकर्ता राधाकृष्ण महिला स्व-सहायता समूह है, लेकिन उसका संचालन सनत कुमार साहू कर रहा था। विभिन्न अनियमितताओं को देखते हुए संचालनकर्ता एजेंसी राधाकृष्ण महिला स्व सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान द्वारा आईडी क्रमांक 432009020 को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *