(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान बुधवार को एक महिला मजदूर 30 फीट ऊंचाई से सड़क पर जा गिरी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मजदूर काम के दौरान ऊपर से गई 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई थी। उससे लगे झटके के कारण नीचे जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, भैसमा बगबुड़ा निवासी सुलोचना बाई (42) अपनी बहू आशा और बेटे सुमित के साथ काम करने कोरबा आई थी। यहां मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार मुख्य मार्ग पर एक मकान का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं तीनों बबलू नामके ठेकेदार के अंडर में काम करने गई थीं। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे वह करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बहु आशा खड़िया ने बताया कि पहली मंजिल पर काम चल रहा था। तीनों ऊपर ही काम कर रहे थे। अचानक बर्तन में रखे पानी को फेंकने के दौरान सुलोचना 11 केवी की चपेट में आ गई और ऊपर से करीब 30 फीट नीचे गिर गई। आवाज सुनकर सभी नीचे दौड़ कर पहुंचे तो वहां सुलोचना पड़ी थी। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *