कांग्रेस के सीनियर लीडर अखिलेश प्रताप सिंह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन 25 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी के राष्ट्रीय राजनीति से संन्यास लेने के सवाल पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने संन्यास पर विराम लगाते हुए कहा कि वह हम सब की मुखिया हैं। वो ऐसा करेंगी तो भी हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। हम उन्हें मनाएंगे। वो हमारी पार्टी की मुखिया हैं। 

कांग्रेस के सीनियर नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने अमर उजाला डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि पता नहीं कहां से ये अफवाह फैल गई है। उन्होंने संन्यास के अफवाह पर पूरी तरह से इंकार कर दिया। कहा, ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग देश के हित के बारे में चर्चा करने के लिए अधिवेशन कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं। 

सोनिया गांधी हम लोगों की मार्गदर्शक : अखिलेश प्रताप 

 कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी हम लोगों की मार्गदर्शक हैं। सोनिया गांधी ने दुनिया का शीर्ष पद त्यागा है, उन्होंने जो किया वैसा कोई नहीं कर सकता, वह त्याग की मूर्ति हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी पर लगे वंशवाद के धब्बे पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कभी चुनाव नहीं होता है। आपने कभी सुना है बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ हो? 

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने अधिवेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान में संशोधन के प्रस्ताव से नए स्तरों पर कांग्रेस कमेटियां बनेंगी। इससे ग्राम पंचायत और मोहल्ला स्तर पर भी नई-नई कमेटियां बनेंगी।

‘संविधान संशोधन से देशभर में अच्छा मैसेज’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संविधान संशोधन से देशभर में अच्छा मैसेज गया है। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आरक्षण के सवाल पर कहा कि आरक्षण से अल्पसंख्यक, महिला, एसटी, एससी ,ओबीसी आदि वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। भविष्य में और तेजी से पार्टी मजबूत होगी। 

‘कांग्रेस में कुछ कमजोरियां थीं, जिसकी वजह से हम हारे’

अमर उजाला डॉट कॉम से खास बातचीत में कांग्रेस के चार राज्यों से दो राज्यों में सिमटने के सवाल पर गलती स्वीकार करते हुए कहा कि हम में (कांग्रेस) में कुछ कमजोरियां रही होंगी, जिसकी वजह से हम 4 से 2 राज्यों में सिमट गए। कुछ गलतियां रही होंगी। लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है, जिसकी वजह से हम इन राज्यों में हारे। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर तारीफ की। कहा, यहां की सरकार बेहतर काम कर रही है। हर जगह योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार किया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *