टीएस सिंहदेव बोले राहुल गांधी कांग्रेस में पीएम पद का चेहरा हैं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की एक बार फिर गांधी परिवार के प्रति निष्ठा दिखी है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मेरे लिए तो कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी प्रधानमंत्री के चेहरे हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी के रायपुर पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी बनने से कोई भी मौका हाथ से छोड़ना नहीं चाहता। 

कांग्रेस के 50वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने राहुल गांधी और सोनिया गांधी रायपुर पहुँचे। कड़ी सुरक्षा के बीच सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भूपेश बघेल समेत दिग्गज कांग्रेस के नेता स्वयं लेकर रवाना हुए और आगवानी भी की।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के एअरपोर्ट पहुंचते ही कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। भूपेश बघेल ने अगुआई की। इधर पोस्टर हटाए जाने के बाद टीएस सिंहदेव राहुल गांधी के आगमन पर फिर से कह डाला कि मैं कोई अधिकृत व्यक्ति तो हूं नहीं पर मेरी नज़र में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी प्रधानमंत्री के चेहरे हैं।”

टी एस सिंहदेव का बयान “मेरी नज़र में राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा हें।”

स्पष्ट है कि अब भी राहुल गांधी की प्रशंसा कर कांग्रेस के नेता व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव गांधी परिवार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *