कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व देने, पार्टी संविधान में संशोधन तय करने आदि विषयों पर फैसला होगा। इसके बाद सब्जेक्ट कमेटी इन प्रस्तावों को मुहर लगाएगी।
राष्ट्रीय महाधिवेशन: सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/zSsXn8At0J
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023
LIVE: Press briefing by Shri @Pawankhera in Raipur, Chhattisgarh. #INCPlenaryInCG https://t.co/AdYoQWFROm
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थान का प्रस्ताव
वहीं सब्जेक्ट कमेटी जिन नियमों और प्रावधानों पर मंजूरी देगी, उसमें कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को वर्किंग कमेटी में स्थान देना सबसे महत्वपूर्ण है। इस पर प्रीलिमिनरी में चर्चा की जाएगी।
congress Subjects Committee meeting : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व देने, पार्टी संविधान में संशोधन तय करने आदि विषयों पर फैसला होगा।