आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दर्रा में हरदिहा साहू समाज बालोद परिक्षेत्र द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया हर वर्ग एक मंच पर आकर विवाह में शामिल हुआ।
आयोजन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आदर्श विवाह की बात होती है तो मुझे वर्ष 2003 की याद आती है। प्रदेश में सामूहिक विवाह का श्रेय साहू समाज को जाता है, पूरे समाज में यदि परिवर्तन लाना है समाज को कुरीति और फिजूल खर्ची को रोकना है तो साहू समाज के तर्ज पर पूरे प्रदेश को कांम करना है। कांग्रेस के महाअधिवेशन को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि महाधिवेशन तीन दिन चलेगा तो वहां केवल ईडी और सीडी की ही चर्चा होगी।
विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा
पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण का श्रेय किसी को जाता है तो अटल बिहारी वाजपेई को जाता है। पक्की सड़कें मिलीं, सरकार में कन्या योजना का लाभ मिला। लेकिन अब यहां राज्य सरकार ने हर योजना बंद करके रखा हुआ है। आवास योजना को रोककर रख दिया गया है और तीर्थ यात्रा योजना भी बंद है, उन्होंने कहा पूरे आवास योजना का 10 हजार करोड़ डकार गए।
महाधिवेशन में ईडी और सीडी पर मंथन
छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले कांग्रेस महा अधिवेशन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अभी महाधिवेशन में कोई विशेष नहीं होने वाला है केवल ईडी और सी डी की ही चर्चा होगी कहां कितनी छापेमारी हुई कहां कितना पैसा मिला केवल तीन दिन महा अधिवेशन में इसी बात पर मंथन किया जाएगा।