पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और पकड़ी गई अवैध शराब।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बलौदाबाजार के भाटापारा में थाना कसडौल की पुलिस चौकी सोनाखान को बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने अवैध तरह से शराब की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 70 पौवा व नकदी बरामद की हुई है।
जानकारी के अनुसर ग्राम भुसडीपाली में अवैध देशी प्लेन एवं गोवा स्पेशल विस्की शराब को आरोपी बेचते थे। उप महानरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा निर्देशित किया गया है कि अवैध तरह से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे और उपुअ मुख्यालय अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर निरीक्षक कैलाश चंद दास थाना प्रभारी कसडोल के नेतृत्व में पुलिस चौकी सोनाखान प्रभारी राजेन्द्र पाटिल ने शराब कोचियों पर कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से अवैध गोवा स्पेशल विस्की 46 पौवा और देशी प्लेन 24 पौवा शराब कुल 70 पौवा बरामद की। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 7440 रुपये होगी। आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी रिसालाल धनवार पिता कुमार सिंह धनवार और बोटलाल धनवार पिता कडीराम धनवार को गिरफ्तार किया गया।