पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 60 लीटर से महुआ और अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी शराब लेकर बाइक पर बेचने के लिए निकला था। मामला सिटी कोतवाली और लवन चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर शराब लेकर बेचने के लिए जा रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर ली।
पकड़ा गया आरोपी जुनवानी के गिधपुरी निवासी अजय मनहरे है। पुलिस ने उससे हाथ-भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब बरामद की है। आरोपी को आबाकरी एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कसडोल के लवन निवासी बंटी उर्फ राहुल जयसवाल को गिरफ्तार कर उससे नौ लीटर जम्मू स्पेशल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर के सामने ही गश्त के दौरान पकड़ा। वह थैले में शराब रखकर बाइक से बेचने निकल रहा था।