15 लाख के चोरी के कृषि उपकरण बरामद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेमेतरा में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दिशा–निर्देश दिया गया है। जिसके तहत थाना परपोडी पुलिस को सूचना मिली की चोरी के लोहे का सामान बिक्री हेतू देवकर की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर देवकर मोड के पास ग्राम तिरियाभाठ पहुंच कर परपोडी की ओर से आ रहे वाहन को रोककर कबाडी का सामान ले जा रहे व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना नाम मोहम्मद शबाब मेमन जिला खैरागढ छुईखदान गण्डई बताया। वाहन में भरे सामान का कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर पुलिस ने जब्त कर लिया।
प्रार्थी कार्तिक साहू ने थाना परपोडी में रिर्पोट दर्ज कराया जिसमें बताया कि शाम करीबन 06 बजे अपने कोठार गया था और वापस आते समय खेती किसानी से संबंधित समान रखे कमरे में ताला लगाकर अपने घर वापस आ गया था। कोठार में बंधे मवेशी को चारा देने के लिये गया तो देखा कि सामान रखा कमरा का ताला टुटा हुआ था। तब कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा गायब मिला।
मुखबिर से मिली सुचना पर डोगेन्द्र राजपूत, अनिल यादव, आकाश श्रवण, रोहित यादव तथा 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक के सकुनत में जाकर उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से स्पींगलर 08 नग चिडिया, थ्रेसर जाली 02 नग, रेजर ब्लेड 02 नग, लोहे का गैती, नगदी रकम 2400/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल 02 नग जप्त कर बरामद किया गया। बरामद किये गये चोरी के सामान की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।