लूट के इरादे से घर में घुसने का प्रयास करने वाला नकाबपोश फरार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
शासकीय शिक्षक पर मिर्ची पाउडर छिटक कर लूट की नियत से घर के अंदर जाने का प्रयास करने वाले नकाबपोश अब तक फरार हैं। तीन दिन बीतने के बाद भी बलौदा बाजार पुलिस के हाथ खाली हैं।
बता दें, कि 14 मार्च 2023 को बलौदा बाजार नगर के वार्ड नंबर चार नगर पालिका के पीछे प्रार्थी पुनऊ दास पेशे से शासकीय शिक्षक हैं। वह परीक्षा ड्यूटी से आने के बाद अपने घर में आराम कर रहे थे। इसी बीच लगभग दो से चार बजे किसी के दरवाजे की खटखटाने की आवाज आने पर वह थोड़ी देर बाद दरवाजे की तरफ निकले।
दरवाजे पर एक आदमी मुंह को एक नकाब जैसे कपड़े से ढका हुआ खड़ा था। प्रार्थी के पास आने पर नकाबपोश आदमी द्वारा उन्हें नमस्ते बोला गया एवं अचानक से अपनी जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर प्रार्थी पुनऊ दास के आंखों में फेंककर घर में जबरदस्ती दाखिल होने का प्रयास करने लगा। प्रार्थी के शोर मचाने पर नकाबपोश वहां से भाग निकला। प्रार्थी के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए प्रथमिक सूचना दर्ज कराया।
लेकिन, तीन दिन बीत जाने के बाद बलौदा बाजार पुलिस केवल सीसीटीवी फुटेज ही जांच करने मे लगी है। तीन दिन बीत जाने के बाद अब तक नकाबपोश का कोई सुराग नही मिला है। जब इस मामले मे बलौदा बाजार सिटी कोतवाली प्रभारी नरेश चैहान से बात की गई तो उन्होने कहा की खोज जारी है बहुत जल्द नकाबपोश को पकड लिया जाएगा।