पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भाटापारा में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सचिंद्र चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा, ग्राम पेंड्री कुकरीगुडा पोहा मिल के पास बटन चाकू दिखाकर मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर बताया कि मैं अपने मिल की सड़क के गड्डे को मजदूरों से मुरूम डलवाकर ठीक करवा रहा था। उसी समय रहमान खान, रसीदा खान, रहमत उल्ला खान और साजिद खान चारों वहां पर आये और बोले की पैसा दो नहीं तो सड़क नहीं बनने देंगे और जान से मार देंगे।

 

तहरीर में पीड़ित ने बताया कि मेरे पिताजी गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने पूछा की पैसा किस चीज का मांग रहे हो तो आरोपियों ने कहा कि यहां काम करना है तो पैसा देना पड़ेगा। पैसे देने से मना करने पर चारों लोग गाली गलौज करते हुए मरपीट करने लगे। जेब से बटन वाला चाकू निकाल कर मेरे पिता जी को धमकाने लगे।  

 

प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना में संलिप्त आरोपी रहमान खान को पूर्व में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण के अन्य आरोपी रहमत उतला खान,  साजिद खान, को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *