पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के भिलाई में होली के लिए हुए युवक शुभम राजपूत हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपी सेवक निषाद ने पुलिस को बताया कि शुभम स्थानीय बदमाश तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था। होली के दिन भी उसने रुपये मांगे, नहीं देने पर झगड़ा करने लगा। कटर से हमला किया। इस दौरान कटर नीचे गिरा तो उसने उठाकर शुभम की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें…गुलाल लगाने के बहाने रेत दिया दोस्त का गला: रुपये के विवाद में कटर से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, खुर्सीपार के मोची मोहल्ला निवासी शुभम राजपूत (27) और सेवक निषाद समेत अन्य लोग होली पर रंग गुलाल खेल रहे थे। इसी दौरान शुभम और सेवक निषाद में पैसों को लेकर विवाद होने लगा। तभी सेवक निषाद ने धारदार हथियार से शुभम पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया था। इसके कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस पूछताछ में सेवक ने बताया कि शुभम मोहल्ले के ही बदमाश तपन सरकार के लिए रुपये वसूली का काम करता था। इसे लेकर उसके साथ भी कई बार विवाद हो चुका था। होली के दिन भी शुभम ने सेवक निषाद से रुपये मांगे और कटर निकलकर धमकी देने लगा। इस पर दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान शुभम के हाथ से कटर नीचे गिरा तो सेवक ने उसे उठाकर गले पर वार कर दिया। इसके चलते शुभम की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शुभम का शव परिजनों को सौंप दिया है।