पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हत्यारे व मृतक धरम राज सोनानी की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद

विस्तार

भिलाई नगर थाना क्षेत्र के रूआबांधा में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में तीनों दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त पर धारदार चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण पुलिस को सूचना देते मुख्य वजह बताई जा रही है । जिसका बदले की नियत से मुख्य आरोपी ने साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना के बाद महज कुछ ही घंटो में भिलाई नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

रूआबांधा पंथी चौक के पास सभी दोस्तों ने मिलकर पहले शराब पी। पार्टी के दौरान तीनों की अपने चौथे दोस्त से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर एक की हत्या कर दी। चाकू से मृतक धरम राज सोनानी पर 8 से 9 बार वार किए गए। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सुपेला में एग रोल दुकान में काम करता था घटना की सूचना के बाद भिलाई नगर पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद महज चंद घंटों में तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में बाली जाल, सुमित जाल, शंकर तांडी शामिल है।

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी बाली जाल पूर्व में एनडीपीएस की सजा काट चुका है। उसको इस बात का संदेह था, की मृतक धरम राज सेनानी और विक्की नाम का युवक ने ही पुलिस से मुखबिरी की थी। जिसके कारण उसको जेल जाना पड़ा था। इसलिए घटना की रात सभी ने मिलकर शराब पी और इसके बाद बाली जाल ने दोनों को मारने की साजिश रची। धरम राज तो मारा गया। लेकिन विक्की बचकर भाग निकला। विक्की की भी तलाश कर ली गई है और बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *