घर में बिखरा पड़ा सामान दिखाती नगर निगम की इंजीनियर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों में दो मकानो में हाथ साफ कर दिया। चोरों ने भिलाई नगर निगम के दो सब इंजीनियर के घर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने घर में रखे 15 तोला सोने के जेवरात समेत डेढ़ लाख नगदी रकम चोरी कर फरार हो गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते कैद हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज का जांच में जुट गई है ।
भिलाई नगर निगम में कार्यरत सब इंजीनियर रीमा जामुलकर पिछले 2 दिनों से अपने मायके गई हुई थी। आज सुबह रीमा जामुलकर के पड़ोसी ने फोन करके उन्हें बताया कि उनके और उनके पड़ोस वालों के घर का ताला टूटा पड़ा हुआ है। इसके बाद रीमा जामुलकर भिलाई पंहुचकर पीछे के रास्ते घर के अंदर पहुंची तो पता चला की दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर घुसते ही उनके होश उड़ गए। अलमारी का सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था। लॉकर में रखा 15 तोला सोने के जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपए नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया
वहीं, रीमा जामुलकर के पड़ोस में रहने वाले सब इंजीनियर आर रमन शर्मा के घर भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया रमन के घर में चोरी का आंकलन किया जा रहा है, संभवतः जताई जा रही है कि उनके घर में भी लाखों की चोरी हुई हैद्ध फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।