कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय के सामने जमकर की नारेबाजी।
– फोटो : संवाद

विस्तार

बीजापुर में कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की कार्रवाई के बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनैतिक द्वेष से प्रेरित बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसदौरान भाजपा कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।

बुधवार को यहां जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई  में भाजपा के इशारे पर काम कर रही ईडी और आईटी विभाग द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनैतिक द्वेष पूर्वक छापामार कार्रवाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के ख़िलाफ़ जंगी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर ईडी और आईटी विभागों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इसदौरान जब-जब मोदी डरता है ईडी को आगे करता है, का नारा प्रदर्शन में छाया रहा। 

कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन से भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली। भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों और उद्योगपति मित्रों की सरकार है। कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा और मोदी सरकार को गरीब, युवा, आदिवासी और किसान विरोधी बताया।  

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी और ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने एक सुर में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मामलों में विफल है चाहे किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो, महंगाई कम करने की बात हो,चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो सभी क्षेत्रों में भाजपा और मोदी सरकार पूरी तरह फेल हो गई है और देश की पूरी सम्पत्ति को अडानी को दिया जा रहा है। एसबीआई और एलआईसी में किये गये घोटाले को छिपाने व लोगो का ध्यान भटकाने के लिये जानबूझकर विपक्षी दलों पर ईडी सीबीआई, आईटी का दुरुपयोग मोदी सरकार और भाजपा कर रही है, ईडी, सीबीआई और आईटी जैसे संस्थान आज भाजपा की बी-टीम बन गई है।

 

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,  विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द चापा, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग,  युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज खान, महिला कांग्रेस, जिला पंचायत के प्रतिनिधि, जनपद के प्रतिनिधि, नगर पालिका के प्रतिनिधि, नगर पंचायत के प्रतिनिधि, सभी ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *