कांग्रेस ने प्रदर्शन कर मोदी सरकार को घेरा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पीसीसी के निर्देश पर शुक्रवार को बीजापुर में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा के सामने कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कर मोदी सरकार और भाजपा की कथनी और करनी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अदाणी को लाभ पहुँचाने और देश के करोड़ों लोगों के एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थाओं में जमा पूंजी को उद्योगपति गौतम अदाणी को ऋण दिया है। इन संस्थाओं को घाटे में ला दिया है। आज देश के छोटे निवेशक परेशान हैं। भाजपा और मोदी सरकार ने आज तक अदाणी को लेकर एक भी शब्द नहीं कहे हैं। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि भाजपा, मोदी सरकार और अदाणी एक हैं।
विधायक ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर ही एलआईसी और एसबीआई ने एक बड़ी राशि बिना किसी गारंटी के अदाणी को ऋण दिया है। और आज अदाणी की कंपनी नुक़सान में चल रही है। सवाल यह है कि नुक़सान में चल रहे अदाणी को मोदी सरकार ने हज़ारों करोड़ रुपये के ऋण क्यों दिया है। आज देश के छोटे छोटे निवेशक के जमा पूँजी डूबने के कगार पर है दूसरी ओर मोदी सरकार और भाजपा लाभ में चल रहे देश के सरकारी उद्योगों को जानबूझकर अदाणी को बेच रही है।
ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने मोदी सरकार, भाजपा और उद्योगपति गौतम अदाणी को लेकर कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति गौतम अदाणी को बैंकों से हज़ारों करोड़ रुपये के ऋण बिना किसी गारंटी के दिलाते है वही दूसरी ओर मोदी सरकार और भाजपा के दबाव में देश के करोड़ों बेरोज़गारों को जो छोटे छोटे काम धंधे करने के लिए बैंकों से ऋण लेना चाहते है उन्हें भी मोदी सरकार और भाजपा ऋण नहीं देने का दबाव बैंकों पर डालती है।
यही कारण है कि आज देश में बेरोज़गारी और महंगाई सबसे अधिक है। धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।