पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने चोरी की बाइक से घूमते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बाइक चोरी करने के करीब 10 दिन बाद शाम को घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आजाद नगर निवासी ज्वाला प्रसाद केनार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन फरवरी को उनकी बाइक हाई स्कूल के पास से चोरी हो गई थी। पुलिस जांच कर रही थी कि इसी बीच पता चला कि जनकपुर रोड, तखतपुर निवासी प्रेम पटेल चोरी के वाहन पर घूम रहा है।