लूट के बाद जानकारी देता बुजुर्ग।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार बदमाश ने एक बुजुर्ग से ढाई लाख रुपये लूट लिए। बुजुर्ग बैंक से रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश ने पहले उन्हें धक्का दिया। फिर दोबारा घूमकर आया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकला। बुजुर्ग ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन दोपहर होने के चलते जब लोग पहुंचे, वह भाग चुका था। इसके बाद बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, कपिल नगर मे रहने वाले शिवकुमार चंद्रा दवाई कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के समय रुपये उधार लिए थे। रकम लौटाने के लिए उन्होंने अपने गांव की जमीन गिरवी रखी। उसी से मिले ढाई लाख रुपये एसबीआई की शाखा से निकालकर मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर लौट रहे थे। अभी वह घर के पास पहुंचे ही थे कि स्कूटी सवार बदमाश ने उन्हें धक्का दिया। बुजुर्ग किसी तरह संभले तो बदमाश फिर लौटा और उनसे बैग छीनकर भाग गया। 

इस बीच बुजुर्ग ने आसपास के लोगों को मदद करने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। बुजुर्ग परिवार के साथ सरकंडा थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। लूट की घटना की जानकारी लगते हैं थाना प्रभारी फैजुल शाह अपने टीम के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले। वहां लगे एक कैमरे में बदमाश का फुटेज कैद हो गया है। उसमें स्कूटी सवार बदमाश की हरकत कैद हो गई। जिसमें वह बुजुर्ग को बैग छीनकर भाग रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *