सांकेतिक फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। बीजापुर में मंगलवार दोपहर नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर सहित चार वाहनों में आग लगा दी। यह वाहन रेत भरने के काम में लगे हुए थे। वारदात के दौरान वाहनों के चालक और मजूदरों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर जवानों को मौके पर भेजा गया है। उनके लौटने के बाद ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे कोड़ेपाल में दो  टिप्पर और दो ट्रेक्टर रेत भरने के लिए गए थे। मजदूर रेत को गाड़ियों में लोड कर रहे थे। इसी दौरान वहां हथियारबंद नक्सली पहुंच गए। उन्होंने वाहनों के डीजल टैंक तोड़कर उसमें आग लगा दी। साथ ही मजदूरों को धमकी भी दी। इसके बाद चालक और मजदूर वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *