गहरी खाई में पलटा पिकअप और अस्पताल में घायलों का इलाज कराया गया।
– फोटो : संवाद

विस्तार

कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम करीब 6 बजे घानीखूंटा घाट पर 20 फीट खाई में पिकअप वाहन नंबर सीजी – 10, एके-3549 अनियंत्रित होकर पलट गई। इस वाहन में 24 लोग सवार थे, जो वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान घानीखूंटा घाट में यह हादसा हुआ है। वाहन पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। देर रात तक घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यहां तुरंत18 घायल का उपचार किया गया। इसमें 5 लोगों की हालत गंभीर थी, जिसे कवर्धा के जिला अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में घायलों का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग रेंगाखार के पास ग्राम मुड़हीपार गांव आयुर्वेदिक उपचार कराने गए थे। यहां से लौटने के दौरान घानीखूंटा घाट में हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार बेमेतरा जिले के नवागढ़ का रहने वाला है।

ये हुए घायल 

फूलमती सतनामी, भारत नौरंगे, गौतम कुर्रे, भूपेश जोशी, मालती नौरेंगे, रामकुमार धृतलहरे, विमला धृतलहरे, सीता कुर्रे, पुरषोत्तम दिवाकर, उबारन धृतलहरे, तुलसी जांगड़े, दिल कुमारी मारकंडे, कृष्ण कुमार कांगड़े  सभी निवासी ग्राम कतई नवागांव थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा है। इस मामले में पुलिस ने सहसपुर लोहारा अस्पताल से जानकारी ले रही है। मामले को लेकर जांच किया जाएगा। जांच के बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा कैसे हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *