सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एक बार फिर पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ेगा। रायपुर नगर निगम के जोन दो और सात में आज शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस वजह से इन जोन को निवासियों को फिर परेशानी होगी। इसके पीछे की वजह दोपहर में 3500 किलोलीटर क्षमता वाले प्रभात टाकीज पानी टंकी के वाल्ब को बदलकर साफ-सफाई करनी बताई जा रही है।
जोन दो के कमिश्नर डॉ. आरके डोंगरे ने बताया कि पानी टंकी से संबंधित क्षेत्रों में छह बजे होने वाली पानी सप्लाई ठप रहेगी। बुधवार सुबह से पेयजल की आपूर्ति बहाल की जाएगी। उन्होंने होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। यदि कहीं पर ज्यादा पेयजल संकट की शिकायत मिलती है , तो पानी टैंकर से आपूर्ति होगी। बता दें कि गंज पानी टंकी से जोन दो के तहत मौदहापारा, फाफाडीह और चूनाभटठी और जोन सात के समता कालोनी और केलकरपारा स्टेशन रोड में पानी की सप्लाई होती है।
वहीं दूसरी ओर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में गर्मी से पहले पेयजल सप्लाई की कोशिश तेज कर दिए गए हैं। शंकरनगर, देवेंद्रनगर, बैरनबाजार, भनपुरी ओल्ड, डंगनिया, ईदगाहभाठा और रायपुरा में टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही जलापूर्ति की जाएगी। कुकुरबेड़ा में अमृत मिशन योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई हैा। सुबह में भी पेयजल की आपूर्ति होगी।