सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कुल 100 से अधिक पदों पर जॉब का सुनहरा मौका है। आज  21 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है।

 

ये कंपनियां दे रहीं ऑफर 

जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने कहा  कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से व्हाइटलियो इंडस्टीज प्रा.लि, सीआर केपिटल, स्पेक्ट्रम डिजिटल प्रिन्टस, सुमित बाजार और डॉ श्रीकांत वर्मा ऑनलाइन क्लासेस आदि ने कार्यालयों की रिक्त स्थानों की पूर्ति करने के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है।

इन पदों पर होगी भर्ती

अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बैक ऑफिस, क्वालिटी मैनेजर, लीगल असिस्टेंट, फाइनेंस एक्सीक्यूटिव्हस, एचआर मैनेजर, सिक्यूरिटी गार्ड, ड्राइवर, हेल्पर, फिल्ड एक्सीक्यूटिव, रेकी एक्सीक्यूटिव, टेली मार्केटिंग आफिस वर्कर, ऑफिस ब्वाय, टीम लीडर, सेल्स एक्सीक्यूटिव, ग्राफिक डिजाइनर आदि पर भरे जाएंगे। कुल 100 से अधिक पदों पर 5वीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण योग्य और अनुभवी आवेदकों की भर्ती होगी। 7 से 50 हजार रुपए तक सैलेरी मिलेगी। 

इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन 

उन्होंने बताया कि  प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदक अपने साथ शैक्षणिक, तकनीकी और योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्र, बॉयोडाटा और एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *