आखिरी दिन राहुल गांधी ने अधिवेशन को किया संबोधित।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय महाअधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। राहुल गांधी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं देश के सभी तबके से मिला। इसदौरान मैने भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि ‘यात्रा’ से मुझे बहुत प्यार मिला, 52 साल से मेरा घर नहीं, लेकिन जब कश्मीर पहुंचा तो अपने घर जैसा लगा।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता को कांग्रेस की जरूरत है।  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अधिवेशन को रोकने के लिए ईडी के छापे पड़वाए गए। लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया।

बता दें कि अधिवेशन का समापन रविवार दोपहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे रायपुर के जोरा मेला ग्राउंड में आमसभा होगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *