समीक्षा बैठक लेते डीजीपी अशोक जुनेजा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने सोमवार को नक्सल प्रभावित जिले कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर के पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नक्सल अभियान के साथ ही विकास कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की। डीजीपी जुनेजा ने अफसरों को नक्सल विरोधी अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया है। 

डीजीपी अशोक जुनेजा ने जिलों में चल रहे नक्सल अभियान की जानकारी और पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हो रहे नक्सल गतिविधियों व घटनाओं  के संबंध में चर्चा की। क्षेत्र में हो रहे हो विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा एवं सावधानियां तथा नक्सल अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 

बैठक में एडीजीपी विवेकानंद सिन्हा,  डीआईजी एसआईबी आर.एन. दास, डीआईजी बीएसएफ तेजेंदर पाल सिद्धू, डीआईजी आइटीबीपी युद्धवीर सिंह राणा,  एसपी कांकेर शलभ सिन्हा, एसपी कोंडागांव दिव्यांग कुमार पटेल, एसपी नारायणपुर पुष्कर शर्मा और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *